INDvsBAN: Virat Kohli meets special fan after Team India Win Test Match. India skipper Virat Kohli after winning the first Test match against Bangladesh by an innings and 130 runs met with a specially-abled girl Pooja Sharma at Holkar Cricket Stadium here on Saturday Kohli signed a hat for Pooja and even clicked pictures with her Pooja is a big fan of Kohli and wants to support India by cheering them in every game The 24-year-old is suffering from a unique disease in which her bones break easily and then heal by themselves in one or two days The Indore resident has studied till intermediate
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अपने एक खास फैन का दिल भी खुश किया...विराट ने अपने इस स्पेशल फैन से ना सिर्फ मुलाकात की, उससे बात कर स्पेशल अंदाज में ऑटोग्राफ भी दिया..आपको बता दे पूजा की विराट से हुई मुलाकात के बाद उसकी लंबे समय से अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई इस स्पेशन फैन का नाम पूजा शर्मा है...जो इंदौर के सुखलिया में रहती हैं...बता दे पूजा ने 12वीं तक पढ़ाई की है.. बीमारी के कारण वे अब घर पर ही रहती हैं..वह विराट कोहली की बड़ी फैन हैं...पूजा टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए हर मैच स्टेडियम में देखना चाहती हैं...पूजा ने बताया कि मैं विराट की बहुत बड़ी फैन हूं..मैंने विराट कोहली के हर मैच देखे हैं
#INDvsBAN #ViratKohli #ViratKohlifan